Teachers Self Care Team – Delhi

आज का सहयोग कल का सहारा

Helpline No.- 7007087337

पंजीकरण संख्या :- ALL / 04988/2020-21 टीचर्स सेल्फ केयर समिति

Cover Image

TSCT द्वारा अब तक 356 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹148 करोड़, 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं।

विवेकानंद

संस्थापक एवं अध्यक्ष

TSCT द्वारा अब तक 356 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹148 करोड़, 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी TSCT के शिक्षक/सदस्य बधाई के पात्र हैं।

TSCT शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है।

TSCT में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक तथा 6जनवरी 2024 से शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है।

We’re On A Mission To Solve Problems of Teacher's

TSCT शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है।

TSCT का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाय.

TSCT में बेसिक, माध्यमिक के शिक्षक तथा 6जनवरी 2024 से शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी, क्लर्क, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टाफ जुड़ सकते है।

Mission Image

व्यवस्था संचालन हेतु सहयोग शुल्क कभी भी जमा कर सकते है, यह जमा करने की तिथि से एक वर्ष तक के लिए मान्य रहेगा।

Account Holder Name : TEACHERS SELF CARE TRUST
Account Number : 44178920971
IFSC Code : SBIN0004557
Branch : Mumfordganj
Bank : SBI
Minimum Amount : 100
किसी भी समस्या के लिए पहले अपनी जिला टीम से सम्पर्क करेगे, उसके बाद आवश्यकता पड़े तो दिन में 10बजे से 1 बजे तक इस नम्बर पर काल कर सकते हैं- 7007087337